Jamshedpur News :
बाबूडीह लाल भट्ठा में आदिवासी हो समाज की एक बैठक हुई. बैठक में आदिवासी बचाओ जनाक्रोश महारैली में दलबल के साथ शामिल होने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि 9 अक्तूबर को बाबूडीह समेत आसपास के विभिन्न बस्तियों से आदिवासी हो समाज अपने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ भाग लें. बैठक में अनिल गागराई, दिनकर कच्छप, राजू बिरुआ, रतन पूर्ति, राम सोरेन, अरमान उगुरसुंडी, खुशबू बोदरा, सोमबारी उगुरसुंडी, अनिता खलखो, सीताराम खलखो, श्याम मुंडा, सिदू पाड़ेया, शंभू पाड़ेया समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

