7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों में रही ठसाठस भीड़, जनरल बोगियों में 600-800 लोग हुए सवार

छठ पर्व को लेकर बिहार जाने वालों की भीड़ शनिवार को टाटानगर स्टेशन पर चरम पर दिखी. साप्ताहिक अवकाश के साथ रविवार, सोमवार और मंगलवार को त्योहार होने के कारण लोगों का घर वापसी का सिलसिला जारी रहा.

पूछताछ केंद्र पर भी लोगों की लगी रही लंबी कतार

Jamshedpur News :

छठ पर्व को लेकर बिहार जाने वालों की भीड़ शनिवार को टाटानगर स्टेशन पर चरम पर दिखी. साप्ताहिक अवकाश के साथ रविवार, सोमवार और मंगलवार को त्योहार होने के कारण लोगों का घर वापसी का सिलसिला जारी रहा. टाटा से साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटा-कटिहार ट्रेन खुलने के दौरान भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन पर चढ़ने की आपाधापी में प्लेटफॉर्मों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जनरल डिब्बों में एक-एक ट्रेन में करीब 600 से 800 यात्रियों ने किसी तरह अपनी जगह बनायी. आरपीएफ और जीआरपी ने लाइन लगवाकर यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ाने की कोशिश की, पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की नहीं रुकी. पहले से ही यात्रियों से भरी ट्रेनों में सीट पाने की कोशिश में यात्री भागा-भागी करते नजर आये.

स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर भी लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं. प्लेटफॉर्म संख्या 1-2, 3-4 और 5 पर भीड़ रही. रेलवे की तरफ से लाउड स्पीकर से यात्रियों को सतर्क किया जा रहा था. कुछ यात्री ऐसे भी थे, जो जगह के लिए दूसरी ट्रेन में भी बैठे नजर आये. उनका कहना था कि पास के स्टेशन के घर चले जायेंगे. अपने स्टेशन पर जाने वाली ट्रेन के चक्कर में रहेंगे, तो जगह ही नहीं मिल पायेगी. बिहार की लगभग सभी ट्रेनों में जनरल से लेकर स्लीपर कोच तक में ठसाठस भीड़ है. हालात ऐसे रहे कि “जहां जगह मिली, वहीं लोग खड़े हो गये.” सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ सफर करने वालों को झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel