जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएफसी के कोच व स्टॉफ के लिए स्पोर्ट्स को ऑफ कंडक्ट पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वर्कशॉप में नैतिक व्यवहार, टाटा के मूल्यों को मानने और युवा टैलेंट को आगे बढ़ाते हुए प्रोफेशनल कोड ऑफ़ कंडक्ट बनाए रखने पर फोकस किया गया. कोच को हिदायत दी गयी कि, कैसे एक पॉजिटिव और सम्मानजनक माहौल बनाया जाए जिससे खिलाड़ी मैदान पर और मैदान के बाहर अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें. सीनियर टीम के हेड कोच स्टीवन डायस, गोलकीपर कोच हर्षद मेहर, जनरल मैनेजर प्रशांत गोड़बोले और दूसरे स्टाफ और कोच ने वर्कशॉप में हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

