जमशेदपुर. जेएससीए इंटरा जोनल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जमशेदपुर अंडर-14 टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में दिव्यांश सिंह, दक्ष कुमार, राजवीर सिंह, ऋतुराज शर्मा, समरवीर प्रताप सिंह, आइ सिमाचलम राव, अंशित शौर्य, शिवम कुमार सिंह, शिवराज सिंह, अर्णव सिंह, अंशुमन रॉय, प्रभाकर राज, युवराज कुमार सिंह व शंकर दास शामिल है. अराध्य सिंह, अयान सागर, नेहाल कुमार मच्छुआ, सम्राट सिंह, ऋषित कुमार यादव रेयान दास को स्टैंड बाई में रखा गया है. प्रतियोगिता की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी. 31 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो, कोडरमा, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, देवघर, सरायकेला, लोहरदगा, गुमला, चतरा व गढ़वा में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

