जमशेदपुर. आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र, गोलमुरी में आयोजित अंतर विभागीय प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में हॉस्टल की टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में की टीम ने मेकाट्रॉनिक्स बी को 18 रन से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के उप-प्रधानाचार्य रमेश राय ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया. प्रधानाचार्या प्रीता जॉन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

