स्टेशन के बाहर लगी बैरिकेडिंग, सीनियर डीसीएम और सीनियर कमांडेंट ने खुद संभाली कमान
Jamshedpur News
: छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. टाटानगर से पटना, कटिहार समेत अन्य जगहों पर जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गयी. नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में भी काफी भीड़ थी. जेनरल में तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी.यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की. स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग लगायी गयी और प्रवेश द्वार पर एक-एक कर लाइन से यात्रियों को अंदर भेजा गया. वीआईपी एंट्री को पूरी तरह बंद रखा गया, ताकि भीड़ का दबाव एक ही ओर न बने. आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार तैनात रहे और स्टेशन परिसर में निगरानी बढ़ायी गयी, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या धक्का-मुक्की की स्थिति न हो.
रेल सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी और आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पी. शंकर कुट्टी खुद मौके पर डटे रहे. उन्होंने प्रवेश द्वार और प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया तथा अफसरों व जवानों को लगातार निर्देश दिये. रेल प्रशासन ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है. साथ ही प्लेटफॉर्मों पर लगातार घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को लाइन में बने रहने और सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

