35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राहत की रेल : 879 मजदूरों को लेकर हैदराबाद से जमशेदपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, एक मजदूर को किया क्वारेंटिन

हैदराबाद से 879 मजदूर व अन्य यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार की सुबह जमशेदपुर (टाटानगर रेलवे स्टेशन) पहुंची. वतन वापसी पर मजदूरों का रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस दौरान एक मजदूर को क्वारेंटिन सेंटर भेजा गया, जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अपने घर भेजा जायेगा. दूसरी ओर, अन्य मजदूरों को बस के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य स्थानों में भेजा गया.

जमशेदपुर : केंद्र व राज्य सरकार के प्रयास से झारखंड के बाहर विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर, विद्यार्थी व अन्य लोगों को वापस झारखंड लाने की कोशिश तेज हो गयी है. इसी कड़ी में हैदराबाद से 879 मजदूर व अन्य यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार की सुबह जमशेदपुर (टाटानगर रेलवे स्टेशन) पहुंची. वतन वापसी पर मजदूरों का रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस दौरान एक मजदूर को क्वारेंटिन सेंटर भेजा गया, जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अपने घर भेजा जायेगा. दूसरी ओर, अन्य मजदूरों को बस के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य स्थानों में भेजा गया. पढ़िए कुमार आनंद की यह रिपोर्ट.

Also Read: Lockdown 3: गुजरात से झारखंड लौटने के लिए 2.24 लाख रु. दिए, 100 किमी पैदल भी चले मजदूर

कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन के डेढ़ माह के उपरांत गुरुवार तड़के पांच बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हैदराबाद में फंसे 879 मजदूर समेत अन्य यात्रियों को लेकर सुरक्षित टाटानगर स्टेशन पहुंची. सभी मजदूर तेलंगाना राज्य के हैदराबाद स्थित घटकेसर में काम करते हैं. राहत की रेल के माध्यम से ये मजदूर टाटानगर स्टेशन पहुंचे. इन मजदूरों के यहां आने से सबसे पहले उनका थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच की गयी. मजदूरों का हाथ सैनेटाइज कराते हुए उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया. वहीं, श्रमिक स्पेशल ट्रेन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक बोगी आगे एवं एक बोगी पीछे से सभी मजदूर व अन्य यात्रियों को एक-एक कर उतारा गया. अपने वतन लौटने वालों में पूर्वी सिंहभूम, रांची, खूंटी, हजारीबाग, चतरा, गुमला, देवघर, पलामू, गढ़वा, लातेहार, बोकारो, जामताड़ा, गोड्डा तथा अन्य जिलों के मजदूर व अन्य यात्री शामिल थे.

Also Read: Covid19 Lockdown 3.0 Jharkhand LIVE: कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुआ बोकारो जिला, रिम्स में कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत

बसों की थी व्यवस्था

जमशेदपुर पहुंचे इन मजदूरों व अन्य यात्रियों को उनके गृह जिला भेजने के लिए 32 बसों की व्यवस्था की गयी थी. इसमें गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा 9 बस, पलामू 15, चतरा एवं लातेहार प्रशासन ने 04-04 बसों की व्यवस्था की थी. शेष अन्य जिलों के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था कर उन्हें अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना किया. इससे पूर्व मजदूरों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने से पहले सभी को रेलवे टिकट दिया गया था, लेकिन इस दौरान किसी भी यात्री से कोई शुल्क नहीं लिया गया.

एक मजदूर को किया गया कोरेंटिन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से टाटानगर पहुंचे एक मजदूर (पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड निवासी) को कदमा में संस्थागत क्वारंटाइन कराया गया है. इस संबध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि कोरेनटाइन में भेजे गये इस व्यक्ति का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने तक इन्हें क्वारेंटिन केंद्र में ही रहना होगा.

Also Read: हजारीबाग के बड़कागांव में मांड़-भात खाकर गुजर कर रहे बिरहोर, परदेश न जाने की खायी कसम

स्टेशन परिसर में था पुख्ता इंतजाम

श्रमिक स्पेशल ट्रेन आगमन को लेकर स्टेशन में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. प्लेटफार्म, स्टेशन के अंदर और बाहर सभी जगह झारखंड पुलिस के 100 जवानों के साथ RPF के 100 और GRP के 120 जवान और पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त (DC) रविशंकर शुक्ला, टाटानगर एरिया रेल मैनेजर विकास कुमार, एसएसपी (SSP) तमिल बनन, सिटी एसपी (City SP) सुभाष चंद्र जाट, रेल एसपी (Rail SP) आनन्द प्रकाश, अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल, कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद, जमशेदपुर सीओ अनुराग तिवारी, टाटानगर स्टेशन मास्टर एचके बलमुचू, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कमल सिंह, आरपीएफ थाना प्रभारी एमके साहू, जीआरपी थाना प्रभारी सूरजा सुंडी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें