Jamshedpur News :
डिमना लेक रोड में रविवार की शाम बीच-बीच में जाम लगता रहा. जिसके कारण डिमना लेक से पिकनिक मना कर लौट रहे सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. डिमना लेक में रविवार को पिकनिक मनाने बस, कार, 407 समेत अन्य वाहन से लोग पहुंचे थे. लौटने के क्रम में वाहन जाम में फंस गये. रास्ता संकरा होने के कारण डिमना चौक से पटमदा जाने वाले वाहन और डिमना लेक से डिमना चौक की तरफ जाने वाले वाहन फंस गये. करीब 45 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही. जाम से निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

