13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टिमकेन वर्कर्स यूनियन चुनाव : ऑफिस बियरर के लिए 26 व कमेटी मेंबर के लिए 18 ने लिया नामांकन फॉर्म

Jamshedpur News : टिमकेन वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. यूनियन के 13 ऑफिस बियरर पद के लिए 26, जबकि 15 कमेटी मेंबर पद के लिए 18 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है.

आज दाखिल होगा नामांकन, अध्यक्ष सहित 5 प्रत्याशियों के निर्विरोध होने की संभावना

Jamshedpur News :

टिमकेन वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. यूनियन के 13 ऑफिस बियरर पद के लिए 26, जबकि 15 कमेटी मेंबर पद के लिए 18 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. बुधवार को प्रत्याशी नामांकन फॉर्म जमा करेंगे. उसके बाद ही पता चल पायेगा कि ऑफिस बियरर के किस पद पर कौन-कौन चुनाव लड़ेंगे. कमेटी मेंबरों का चुनाव संबंधित विभाग के कर्मचारी वोट से करेंगे. वहीं पदाधिकारियों का चुनाव पूरी कंपनी के कर्मचारियों के वोट से होगा. 26 अप्रैल को मतदान व मतगणना कंपनी परिसर स्थित पार्किंग एरिया में सुबह आठ से साढ़े तीन बजे के बीच होगी. उसी दिन शाम साढ़े चार बजे से मतपत्रों की गिनती होगी.

पांच कमेटी मेंबर और अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने की संभावना

टिमकेन यूनियन चुनाव में कमेटी मेंबर पद पर चार से पांच प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है. इसके अलावे आस्तिक महतो का फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है. मंगलवार को आस्तिक महतो का फॉर्म यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने लिया है. टिमकेन में कर्मचारी सीधे तौर पर 13 ऑफिस बियरर का चुनाव करेंगे. इसमें 1 अध्यक्ष का पद है. अगर कोई इस पद के लिए खड़ा हुआ तो चुनाव होगा, अन्यथा को-ऑप्शन से अध्यक्ष का चुनाव होगा. महासचिव और कोषाध्यक्ष के 1 -1 पद, डिप्टी प्रेसिडेंट के 2 पद व वाइस प्रेसिडेंट के 4 पद व अस्सिटेंट सेक्रेटरी के 4 पद के लिए चुनाव होंगे.

किस विभाग से कितने चुने जायेंगे कमेटी मेंबरक्रमांक — विभाग का नाम — कमेटी मेंबर का पद1. रेल सेल – 022. मेंटेनेंस, टूल रूम एंड डीइ – 023. कोनसेल – 034. कपसेल – 025. हिट ट्रीटमेंट – 026. रोलर सेल – 017. स्टोर एंड वेयरहाउस और एसओए – 018. क्वालिटी एंड लैब – 01

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel