Jamshedpur News :
बिरसानगर जोन नंबर-1 में हुई मारपीट के मामले में टेल्को कॉलोनी रोड नंबर-12 निवासी राजेश कुमार सिंह ने बिरसानगर थाना में छोटा गोविंदपुर निवासी शशि सिंह, विक्की सिंह, गुंजन, राहुल सिंह और नंदकिशोर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना गत चार अगस्त की है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में मारपीट की घटना घटी है.बिरसानगर : मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज
जमशेदपुर.
बिरसानगर लोयोला बीएड कॉलेज रोड में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने बिरसानगर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है. एक पक्ष से टेल्को बारीनगर निवासी मो. साबीर ने बिरसानगर लोयोला बीएड कॉलेज रोड में रहने वाले ओमप्रकाश दूबे व उनके दो बेटे विकास दूबे और विशाल दूबे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जबकि दूसरे पक्ष से विकास दूबे ने बारीनगर निवासी मो. जावेद और मो. साबिर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला मंगलवार का है.बिरसानगर : मारपीट का केस दर्ज
जमशेदपुर.
बिरसानगर जोन नंबर-1 बी निवासी अविनाश राज ने बिरसानगर थाना में दिनेश रविदास समेत दो अन्य युवकों के खिलाफ लोहे की रॉड से हमला कर घायल करने का केस दर्ज कराया है. घटना गत एक अगस्त को बिरसानगर जोन नंबर-1 बी कृष्णा स्टोर के सामने की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

