10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बालू लदे तीन हाइवा जब्त, ड्राइवर-खलासी समेत चार गिरफ्तार

Jamshedpur News : सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह क्षेत्र से चोरी की बालू लाकर खपाने के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. जिला खनन विभाग की कार्रवाई में बालू लदे तीन हाइवा वाहन जब्त किये गये.

सरायकेला से जमशेदपुर में चोरी का बालू खपाने के अवैध धंधे का भंडाफोड़

तीन हाइवा मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Jamshedpur News :

सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह क्षेत्र से चोरी की बालू लाकर खपाने के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. जिला खनन विभाग की कार्रवाई में बालू लदे तीन हाइवा वाहन जब्त किये गये, जबकि तीन चालक और एक खलासी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जुगसलाई थाना में कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें तीन हाइवा चालक, तीन वाहन मालिक और एक खलासी शामिल हैं.जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक के निर्देश पर दो खनन निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने मंगलवार तड़के जुगसलाई क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान क्रमशः जेएच05सीएफ-3790, जेएच05एके-8879 एवं जेएच05सीपी-3914 नंबर के बालू लदे हाइवा वाहनों को पकड़ा गया. जांच में तीनों वाहनों के पास बालू से संबंधित कोई वैध चालान अथवा दस्तावेज नहीं पाया गया. प्रत्येक हाइवा में लगभग 600-600 सीएफटी बालू लदा हुआ था. खनन विभाग की टीम द्वारा पूछताछ किये जाने पर तीनों चालकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि वे सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह क्षेत्र से बालू का अवैध उठाव कर जमशेदपुर में खपत के लिए ला रहे थे. इसके बाद तीनों चालकों एवं एक खलासी को गिरफ्तार कर जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मालूम हो कि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले में अवैध खनिज कारोबार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का निर्देश दिया है. इसी के तहत खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel