Jamshedpur News :
टाटानगर स्टेशन पर यात्री ट्रेनों की देरी की समस्या जल्द खत्म होने वाली है. रेलवे ने कोल्हान में थर्ड लाइन निर्माण कार्य को फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. काम अंतिम चरण में है और आदित्यपुर से टाटानगर के बीच तीसरी लाइन बिछाने का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.यह परियोजना रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा चलायी जा रही है. चक्रधरपुर रेल मंडल के ट्रैक्शन, सिग्नल, परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अक्टूबर में मुख्य संरक्षा आयुक्त की मौजूदगी में थर्ड लाइन का सफल ट्रायल भी हो चुका है.थर्ड लाइन शुरू होने के बाद मालगाड़ियों को अलग ट्रैक मिलेगा, जिससे जुगसलाई आउटर और आदित्यपुर स्टेशन पर उनके रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इससे यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी में कमी आयेगी.जुगसलाई सेक्शन में ट्रैक्शन का काम पूरा हो चुका है, जबकि टाटानगर स्टेशन के नये आरआरआइ सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाना है. आरवीएनएल स्टेशन की 7 नंबर लाइन को मालगाड़ियों के लिए तैयार कर रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे का लक्ष्य है कि फरवरी से थर्ड लाइन पर मालगाड़ियों का नियमित परिचालन शुरू हो जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

