11 नवंबर को बिष्टुपुर के धातकीडीह से दोनों ने की थी कार की चोरी
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर पुलिस ने कार और बाइक की चोरी कर उसे बचेने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में फैजल अख्तर और फैजान अंसारी शामिल है. दोनों जवाहरनगर मानगो के रहने वाले हैं. दोनों के पास से धातकीडीह से चोरी हुई कार को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया. घटना के संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दूबे ने बताया कि 11 नवंबर की रात को सौकत हुसैन की कार (जेएच05एडी- 6051) चोरी हो गयी थी. सौकत ने बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज कराया था. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि चोर गाड़ी को कांदरबेड़ा में स्थित एक स्क्रैप टाल की ओर ले गये हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों को कांदरबेड़ा रोड से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वे दोनों नशे के लिए गाड़ियों की चोरी करते हैं. गाड़ी की चोरी करने के बाद वे लोग उसे स्क्रैप टाल में ले जाकर गाड़ियों को कटवा देते थे. उसके बाद गाड़ियों के अलग-अलग पार्ट को कम दाम में ही बेंच देते थे. उस रुपये से दोनों नशा करते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

