Jamshedpur News :
परसुडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक है. बुधवार की रात चोरों ने परसुडीह थाना क्षेत्र में दो चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पहली घटना परसुडीह त्रिवेणी टावर चौक के पास की है. यहां चोरों ने मुन्ना ऑटो पार्ट्स की दो दुकान का ताला तोड़कर 10 से 15 हजार रुपये की चोरी कर ली. इसके अलावा सामानों को बिखेर दिया. गुरुवार की सुबह दुकानदार सत्येंद्र सिंह पहुंचे, तो नजारा देख हैरान हो गये.उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल व आसपास जांच की. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. दूसरी ओर, चोरों ने सोपोडेरा कबीर मंदिर के पास शिव मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी की चोरी कर ली. मंदिर देखरेख करने वाली महिला ने बताया कि अभी सावन का महीना चल रहा है, तो पेटी में करीब चार से पांच हजार रुपए होंगे. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

