Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह लिट्टी चौक स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी चोरी कर ली. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दान पेटी में कितने रुपए थे, यह पता नहीं चल पाया है. हालांकि लोगों ने बताया कि दान पेटी कई दिनों से नहीं खुली थी. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें चढ़ावा की अच्छी खासी रकम होगी. गौरतलब है कि इधर जमशेदपुर के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. शुक्रवार की रात को ही टेल्को इलाके के कई मंदिरों की दान पेटी से रुपये की चोरी कर ली गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

