Jamshedpur News :
संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा बिष्टुपुर सरदार माधव सिंह मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम किया गया. फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर रानी मेहरा ने शुक्रवार को वहां के 100 विद्यार्थियों को टीबी के लक्षण और बचाव से संबंधित जानकारी दी. विद्यार्थियों को बताया गया कि समय से टीबी का इलाज कराये जाने से इसे रोका जा सकता है. रोग से बचाव के लिए धुम्रपान, पीड़ित व्यक्ति के संपर्क से बचना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती, प्रिंसिपल मीना, अमित कुमार सिंह, रुमा ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

