25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेस श्रमिक यूनियन में कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर की संख्या घटी

टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेस श्रमिक यूनियन ( पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन ) की नयी कार्यकारिणी में कमेटी मेंबर का 17 और ऑफिस बियरर का 10 पद होगा.

17 कमेटी मेंबर, 10 ऑफिस बियरर पद पर होगा चुनाव कमेटी मेंबर का 6, ऑफिस बियरर का 2 पद हुआ कम वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेस श्रमिक यूनियन ( पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन ) की नयी कार्यकारिणी में कमेटी मेंबर का 17 और ऑफिस बियरर का 10 पद होगा. पहले यूनियन में 23 कमेटी मेंबर और 12 ऑफिस बियरर का पद था. यूनियन के संविधान में संशोधन के बाद वाइस प्रेसिडेंट और सहायक सचिव का एक-एक पद और कमेटी मेंबर का 6 पद कम कर दिया गया है. पहले यूनियन में उपाध्यक्ष का चार पद था. अब घटकर तीन कर दिया गया है. सहायक सचिव के तीन पद को दो पद कर दिया गया है. यूनियन गठन के समय सदस्यों की संख्या लगभग 1500 थी. अब घटकर लगभग 633 हो गयी है. नयी कार्यकारिणी में पदाधिकारियों का होगा 10 पद अध्यक्ष-1, कार्यकारी अध्यक्ष-1, डिप्टी प्रेसिडेंट-1, महामंत्री -1, कोषाध्यक्ष-1, वाइस प्रेसिडेंट 3 , सहायक सचिव-2

विरोध करने वालों की मंशा चुनाव बाधित करना : रघुनाथ

टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेस श्रमिक यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि विरोध करने वालों की मंशा किसी तरह से चुनाव को बाधित करने की है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन पदाधिकारी सीएस झा और चुनाव संचालन समिति के सदस्य अश्विनी मथान व सरोज पांडेय टाटा स्टील से जुड़े हुए हैं. जो यूनियन का तीन बार चुनाव करा चुके हैं. इन चुनाव पदाधिकारियों की देखरेख में विरोध करने वाले पिछले बार भी चुनाव जीते थे. उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों का जमीन खत्म हो गयी है. रघुनाथ पांडेय ने कहा कि पिछले बार भी विरोध के कारण चुनाव रोका गया,लेकिन हाइकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव कराने का आदेश मिला. कर्मचारियों का एलटीसी व पेट्रोल भत्ता लंबित है. हम चाहते हैं चुनाव जल्द हो ताकि लंबित समझौता को नयी यूनियन जल्द करा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel