मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
धान खरीद में पूर्वी सिंहभूम जिला एक बार फिर राज्य में अव्वल रहा है. 30 अप्रैल 2025 तक जिले में छह लाख किसानों से सात लाख क्विंटल धान की खरीद कर लक्ष्य को समय पर प्राप्त कर लिया गया. यह लगातार दूसरा वर्ष है जब पूर्वी सिंहभूम ने राज्य के सभी 24 जिलों को पीछे छोड़ सबसे अधिक धान खरीदने का कीर्तिमान रचा है. इस सफलता के पीछे किसानों, लैंपसों, मिलर्स, जिला सहकारिता एवं आपूर्ति पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय और 49 सक्रिय धान क्रय केंद्रों की भूमिका रही. इतना ही नहीं, खरीदे गए धान के एवज में अब तक मिलर्स से 5.90 लाख क्विंटल चावल भी प्राप्त किया जा चुका है, जो राज्य में सबसे अधिक है. चावल संग्रहण में भी जिले ने नया रिकॉर्ड बनाया है.किसानों को उनके धान की बिक्री पर प्रति क्विंटल 2300 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के तौर पर 100 रुपये बोनस मिलाकर कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया गया है. अब तक पहली किस्त में 4911 किसानों को 63.06 करोड़ रुपये और दूसरी किस्त में 3501 किसानों को 3.78 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी गयी है.वर्जन:जिले में सात लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. साथ ही मिलर्स से सर्वाधिक चावल संग्रहण में भी हमारा जिला राज्य में शीर्ष पर है.
सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

