Jamshedpur news.
मानगो डिमना रोड में स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने अस्पताल के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, टैंक के साथ लगाने के लिए अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी द्वारा टेंडर निकाला गया है. तीन मार्च 2025 को इस टेंडर को खोला जायेगा.ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा साकची में चल रहे एमजीएम अस्पताल के मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा है. इसे लेकर अस्पताल जिला प्रशासन व एमजीएम अस्पताल के प्रबंधन द्वारा लगातार प्रयास करते हुए इसमें जो भी कमी है, उसको दूर करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द अस्पताल को शिफ्ट किया जा सके. नये अस्पताल में पानी व रोड के साथ ऑक्सीजन की बहुत बड़ी समस्या है. बिना ऑक्सीजन के ओटी व इनडोर चलाना मुश्किल है. इसे देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निविदा निकाली गयी है. इसके साथ ही ओपीडी को शिफ्ट करने कार्य चालू है. हाल के दिनों में पुराने अस्पताल में चल रहे आई व ईएनटी विभाग को बंद कर नये अस्पताल में चलाया जा रहा है. उसके बाद डेंटल, चर्म व मनोरोग विभाग के ओपीडी को भेजने की तैयारी चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

