ब्रिज के एप्रोच रोड में छह स्थानों पर गड्ढे और सड़क भी टूटी है
Jamshedpur News :
जुगसलाई बर्मामाइंस रेलवे ब्रिज के ऊपर दस बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जबकि ब्रिज के एप्रोच रोड में छह जगहों पर गड्ढे और सड़क जर्जर है. जिला प्रशासन सोनारी एयरपोर्ट से लेकर बिष्टुपुर, जुगसलाई होते हुए स्टेशन के रास्ते करनडीह मेन रोड की मुख्य सड़क को दुरुस्त कर उसे चमकाने का काम कर रहा है. वहीं बगल वाली सड़क की स्थिति दयनीय है.कहां-कहां ज्यादा खराब है स्थिति
-जुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप गोलचक्कर से बर्मामाइंस रेलवे ब्रिज के एप्रोच रोड में जाने वाली सड़क टूटी है. जबकि रोड की दूसरी तरफ तीन स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जो काफी खतरनाक स्थिति में हैं. आये दिन इन गड्ढों की वजह से दुर्घटना होती रहती है.-जुगसलाई बर्मामाइंस रेलवे ब्रिज के ऊपर दस बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इन गड्ढों की वजह से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. साथ ही ट्रैफिक जाम भी लगता है. पूर्व में रेल प्रशासन ने गड्ढों को भरा था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही स्थिति जस की तस हो गयी.
-बर्मामाइंस बीओसी से पहले मुख्य सड़क पर बड़ा गड्ढा है. नाली जाम होने की वजह से सड़क पर ही गंदा पानी जमा रहता है, जिससे परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

