Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) की 20 ग्रेजुएट ट्रेनीज (जीटी) टाटा वर्कर्स यूनियन का दौरा करने पहुंचे. इस टीम का नेतृत्व टाटा स्टील यूआइएसएल की मैनेजर ट्रेनिंग ऑफिसर सुकन्या दास कर रही थीं. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम समेत अन्य पदाधिकारियों ने सभी का अभिनंदन किया और टाटा वर्कर्स यूनियन के 100 साल के इतिहास की सारी जानकारी दी. इस दौरान यूनियन की उपलब्धियों और टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के आपसी समन्वय के इतिहास के सारे पहलुओं की जानकारी दी. टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा संचालित माइकल जॉन सेंटर के निदेशक जयदेव उपाध्याय द्वारा वीजी गोपाल हेरिटेज सेंटर का दौरा सारे लोगों को कराया गया. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह, राजीव चौधरी, सहायक सचिव अजय चौधरी ने भी सारे जीटी को मैनेजमेंट और यूनियन के बीच होने वाले कार्यक्रमों की भी विस्तार से जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

