जमशेदपुर. झारखंड के सभी 23 जिलों में शिक्षकों को वेतन मिल चुका है, लेकिन जिस पूर्वी सिंहभूम जिले से राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आते हैं उसी जिले के शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में आवंटन नहीं रहने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जिले के 13 एजुकेशनल ब्लॉक में कुल नौ ब्लॉक ऐसे हैं जहां शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पास जो आवंटन था, वह रिटायर होने के बाद शिक्षकों को दी जाने वाली राशि में वितरित हो गए. जिस वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. गौरतलब है कि शिक्षकों को आम तौर पर चार से पांच तारीख तक वेतन मिल जाती है. वेतन नहीं मिलने की वजह से शिक्षक आइटीआर भी नहीं भर पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें जनवरी माह का स्टेटमेंट शिड्यूल नहीं मिल पाया है. विभाग की ओर से इसके लिए प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. विभिन्न शिक्षक संघ इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में पत्राचार करने की तैयारी मे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है