Jamshedpur news.
करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय में इंपावरिंग एजुकेटर्स : ए आई टूल्स फॉर स्मार्ट टीचिंग, असेसमेंट एंड एकेडमिक एक्सीलेंस पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. यह कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में पांच दिनों तक चला. कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ विमल जेराल्ड, असिस्टेंट प्रोफेसर इन कंप्यूटर साइंस सेंट जोसफ कॉलेज, त्रिचुरापल्ली, तमिलनाडु ने विभिन्न प्रकार के ए आई टूल्स जैसे डीप सीक, चैट जीपीटी, नैपकिन, मल्टीमीडिया कोलैबोरेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. शिक्षा संकाय की शिक्षिका और कार्यक्रम की संयोजिका सत्या झा कार्यक्रम के आयोजन में अहम भूमिका निभाया. कार्यशाला में शहर के लगभग 15 कॉलेजों के शिक्षक और विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में ट्रेनिंग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है