कर्मियों को अधिकतम 61885 रुपये और न्यूनतम 40373 रुपये मिलेगा
Jamshedpur News :
टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को इस साल भी 18.5 फीसदी बोनस मिलेगा. मंगलवार को इसकी अधिकारिक घोषणा की गयी. गौरतलब है कि विगत वर्ष 2024 में भी टाटा वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों को 18.5 प्रतिशत ही बोनस मिला था. मंगलवार को यूनियन के कॉन्फ्रेंस हॉल में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने यूनियन के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर टाटा वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों के लिए वर्ष 2025 के बोनस की घोषणा की. इस बोनस से यूनियन के 28 कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं. इन कर्मचारियों के बीच कुल 11 लाख 50 हजार 940 रुपये 84 पैसे का वितरण किया जायेगा. इसके तहत अधिकतम 61885 रुपये 83 पैसे और न्यूनतम 40373 रुपये 49 पैसे मिलेगा. बोनस की राशि 5 सितंबर तक कर्मचारियों के बैंक खातों में भेज दी जायेगी. इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी कर्मचारियों ने अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी टुन्नु, महासचिव सतीश कुमार सिंह के साथ-साथ यूनियन के सभी पदाधिकारियों को बेहतर बोनस के लिए धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

