22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के अधिग्रहित प्लांट ने किया बेहतर प्रदर्शन, टीएसडीपीएल का मुनाफा घटा

टाटा स्टील द्वारा अधिग्रहित भूषण स्टील यानी टाटा स्टील मेरामंडली में इस साल 5.16 मिलियन टन का प्रोडक्शन हुआ

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील के अधिग्रहित कंपनियों और कंपनी के विभिन्न डिवीजन ने बेहतर प्रोडक्शन किया है. टीएसडीपीएल का टर्नओवर तो बेहतर हुआ ही है, लेकिन उसका मुनाफा घटा है. आंकड़े बताते है कि इन सारे प्लांट में प्रोडक्शन काफी अच्छा हुआ है. टाटा स्टील द्वारा अधिग्रहित भूषण स्टील यानी टाटा स्टील मेरामंडली में इस साल 5.16 मिलियन टन का प्रोडक्शन हुआ है, जो पिछले साल 4.95 मिलियन टन था. इसी तरह सेलेबल स्टील का प्रोडक्शन इस साल 4.84 मिलियन टन हुआ है, जो पिछले साल 4.24 मिलियन टन था. इसी तरह टाटा स्टील के अधिग्रहित उषा मार्टिन, जिसका नाम अब टाटा स्टील गम्हरिया हो गया है, में लॉन्ग प्रोडक्ट की क्षमता 0.80 मिलियन टन किया है. पिलेट प्लांट में 0.96 मिलियन टन का प्रोडक्शन हुआ है, जबकि ब्लास्ट फर्नेस का ऑपरेशन 0.65 मिलियन टन हुआ है. इसी तरह ट्यूब डिवीजन ने जमशेदपुर, खपोली, साहिबाबाद और हौसूर में मिलाकर 981 टन का प्रोडक्शन किया है जबकि सेल्स 98.2 मिलियन टन किया गया है. पिछले साल ट्यूब डिवीजन ने 88.7 मिलियन टन का प्रोडक्शन किया था. वायर डिवीजन ने इस साल 526 किलो टन का प्रोडक्शन किया है, जबकि सेल्स 543 किलो टन किया गया है. पिछले साल 460 किलो टन का प्रोडक्शन हुआ था.

टिनप्लेट डिवीजन का प्रोडक्शन इस साल 378 किलो टन

टिनप्लेट का अधिग्रहण के बाद बने टिनप्लेट डिवीजन का प्रोडक्शन इस साल 378 किलो टन हुआ है, जबकि सेल्स 377 किलो टन हुआ है. पिछले साल प्रोडक्शन 362 किलो टन और सेल्स 362 किलो टन हुआ है. टाटा मेटालिक्स का प्रोडक्शन 518 किलो टन हुआ है जबकि सेल्स भी पूरा हुआ है. पिछले साल 469 किलो टन का प्रोडक्शन हुआ था.

नीलांचल इस्पात का टर्नओवर 1646 से बढ़कर 5505 करोड़ रुपये हुआ

नीलांचल इस्पात का टर्नओवर 1646 करोड़ रुपये था, जो इस साल बढ़कर 5505 करोड़ रुपये हो गया है. टैक्स भुगतान के बाद घाटा 1218 करोड़ रुपये से घटकर 929 करोड़ रुपये हुआ था. आपको बता दें कि यह कंपनी में सरकार का स्टेक है और इसका टेकओवर टाटा स्टील ने किया है. घाटे से इसको ऊबारने की कोशिश हो रही है. टाटा स्टील की कंपनी टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) का टर्नओवर बढ़ा है. कंपनी का इस साल टर्नओवर 7563 करोड़ रुपये हुआ है जबकि पिछले साल 7394 करोड़ रुपये था. लेकिन टैक्स भुगतान के बाद का मुनाफा घटा है. टैक्स भुगतान के बाद टीएसडीपीएल का मुनाफा 246 करोड़ रुपये से घटकर 232 करोड़ रुपये हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें