Jamshedpur News :
टाटा स्टील के एलडी-3 टीएससीआर जेडीसी की ओर से रविवार को स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभागीय वॉकथॉन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में जुटकर फिट रहने का संकल्प लिया. वॉकथॉन का औपचारिक शुभारंभ जुबिली पार्क स्थित संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की प्रतिमा के समक्ष किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विभागीय चीफ रवींद्र विजय संघवाई, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव श्याम बाबू और जेडीसी चेयरमैन शिव रंजन ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिभागियों ने निर्धारित मार्ग पर स्वस्थ जीवन, सक्रिय जीवन के नारों के साथ अनुशासित ढंग से पदयात्रा की. आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के साथ-साथ वंशीधर महतो, विकास दास, मृत्युंजय कुमार मिश्र, उमेश सिंह, चंदन गुप्ता, श्याम पासवान, अंकित अग्रवाल और मोहन कुमार का योगदान रहा. कार्यक्रम के समन्वय में मणिरत्नम पोरवाल का विशेष सहयोग रहा. अंत में आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों और विभागीय कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

