Tata Steel Bonus 2025: जमशेदपुर-टाटा स्टील में बोनस को लेकर फैसला कभी भी हो सकता है. कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच तैयारी पूरी कर ली गयी है और एचआरएम विभाग के अधिकारियों के साथ कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन इन दिनों जमशेदपुर में मौजूद हैं. वे मंगलवार को इंटक से संबद्ध इंडियन नेशनल स्टील, मेटल, माइंस एंड इंजीनियरिंग इम्प्लॉइज फेडरेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि बुधवार को सर दोराबजी टाटा की जयंती पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. संभावना है कि गुरुवार तक भी वे यहीं रहेंगे. ऐसे में इन तीन दिनों में ही बोनस समझौते की घोषणा होने की संभावना प्रबल है.
पुराने फार्मूले पर होगा बोनस समझौता
इस बार भी बोनस समझौता पुराने फार्मूले के आधार पर ही होगा. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा. पूरे ग्रुप का बोनस समझौता एक साथ किया जायेगा. बोनस का मौजूदा फार्मूला वर्ष 2014 में यूनियन अध्यक्ष रहे आर रवि प्रसाद के कार्यकाल में तय किया गया था. यह समझौता मूल रूप से तीन वर्षों के लिए हुआ था, लेकिन इसके बाद हर बार इसे आगे बढ़ाया गया और 2024 तक यही फार्मूला लागू रहा.
ये भी पढ़ें: Hartalika Teej 2025: पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं करेंगी निर्जला उपवास, हरितालिका तीज को लेकर बाजार गुलजार
बोनस को लेकर ये है संभावना
इस फार्मूले के तहत बोनस की राशि प्रॉफिट का 1.5 प्रतिशत होती है. साथ ही प्रॉफिटेबिलिटी (प्रति टन सेलेबल स्टील पर लाभ), प्रोडक्टिविटी (प्रति टन क्रूड स्टील का प्रति व्यक्ति वार्षिक उत्पादन) और सेफ्टी (एलटीआईआर) के आधार पर अतिरिक्त राशि भी जोड़ी जाती है. इसी आधार पर इस बार भी बोनस तय होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची के पुनरीक्षण का आदेश
ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स में शानदार बोनस समझौते पर जमशेदपुर में यूनियन पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत

