Tata Motors Bonus Agreement: जमशेदपुर-टाटा मोटर्स में ऐतिहासिक बोनस समझौते के बाद सोमवार को टाटा मोटर्स के प्लांट 3 और वर्ल्ड ट्रक में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान डिवीजन हेड समेत अन्य पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया. सबसे पहले सुबह 9 बजे व्हीकल फैक्ट्री प्लांट-3 में अध्यक्ष और महामंत्री का स्वागत किया गया. इसमें बड़ी संख्या में मजदूर, यूनियन के कमेटी मेंबर्स और पदाधिकारी शामिल थे.
समझौते में सभी का रखा गया है ख्याल-आरके सिंह
स्वागत समारोह में महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन द्वारा जो बेहतर समझौता हुआ है, उसका श्रेय आप सभी मजदूर भाइयों को जाता है. समझौते से पहले तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं, परंतु समझौते के वक्त मजदूर भाइयों का चेहरा याद था. यही कारण है कि आप सबों की बातों को प्रबंधन के समक्ष मजबूती से रखा गया. इस समझौते में सभी का ख्याल रखा गया है. कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से जीएम ट्रिम, पेंट फैक्ट्री किरण नरेंद्र, जीएम बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री मुनीष राणा, जीएम एनपीआई अनिमेष कुमार जबकि यूनियन की तरफ से यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर्स, आर के सिंह फैंस क्लब और प्लांट थ्री के कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अजय सिंह बब्बू ने किया.
वर्ल्ड ट्रक में स्वागत समारोह का आयोजन
सुबह 11: 30 बजे वर्ल्ड ट्रक में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह समेत प्रबंधन के लोगों को अंगवस्त्र भेंट कर तथा फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. प्रबंधन की ओर से व्हीकल फैक्ट्री हेड मनीष वर्मा, संदीप चौकसे, सेल्वा राज, सुजीत झा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण यूनियन के उपाध्यक्ष आर आर दुबे तथा संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया.
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी का हुआ स्वागत
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी का टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा चमरिया गेस्ट हाउस में भव्य स्वागत किया गया. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह समेत यूनियन के तमाम पदाधिकारी और कमेटी मेंबर स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित थे. यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी श्री निवासन और राष्ट्रीय इंटक के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राव को जेएन टाटा साहब का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया गया.
ये भी पढ़ें: डॉलर का झांसा देकर महाराष्ट्र के बुजुर्ग से तीन लाख की ठगी, झारखंड से ऐसे दबोचा गया फ्रॉड

