Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से बीते माह सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी. मंगलवार को यूनियन प्रांगण में आयोजित समारोह में महामंत्री आरके सिंह के हाथों सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. महामंत्री आरके सिंह ने अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में अंजन चक्रवर्ती, अखिलेश कुमार झा, मलय अधिकारी, एसएस हुसैन, बिपिन बिहारी लाल, गुरदीप सिंह, मोहम्मद खलीलुल्लाह बेग के नाम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

