जमशेदपुर. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से टेल्को मैदान में आयोजित अंतर स्कूल व अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को संपन्न हो गया. अंतर विभागीय टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सफारी रॉयल्स की टीम ने प्राइमा चैलेंजर्स को चार रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. कोलेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वहीं, अंतर स्कूल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विवेक विद्यालय की टीम ने शिक्षा निकेतन को सात रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. विवेक विद्यालय के हिमांशु को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डी उमा राव (स्कूल एंड क्लब प्रतिनिधि, जेएससीए), रजत कुमार सिंह (हेड टाउन एडमिनिस्ट्रेशन), प्रांतिक चक्रवर्ती (हेड कम्युनिकेशन), अवधेश सिंह , सुमिता डे, आशीष सेन, विवेक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

