20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स में मेडिकल जांच के लिए 225 बाइ सिक्स कर्मियों की दूसरी लिस्ट जारी

Second list of 225 by six employees released for medical examination in Tata Motors

जमशेदपुर.

टाटा मोटर्स प्रबंधन ने स्थायी होने वाले बाइ सिक्स कर्मचारियों की मेडिकल जांच के लिए दूसरी सूची शुक्रवार की शाम लेबर ब्यूरो के नोटिस बोर्ड पर नोटिस चिपका दी. दूसरी सूची के बाइ सिक्स कर्मचारियों का मेडिकल जांच पांच अप्रैल से नौ मई तक चलेगा. सूची में जिनका नाम है, उन्हें कंपनी के सेंट्रल इम्प्लायमेंट ब्यूरो में एक दिन पूर्व हाजिर होकर कागजात जमा कराना हाेगा. अभ्यर्थियों से प्रबंधन ने पैन कार्ड, बैंक पासबुक, एचएएन सेवा सूची, यूएएन पासबुक और ई-आधार कार्ड (सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ अंतिम तिथि के भीतर डाउनलोड किये गये एफबी) की फोटोकॉपी के साथ पांच पासपोर्ट फोटोग्राफ (लाल बैक ग्राउंड) के साथ उसी दिन रिपोर्ट करना होगा. निर्धारित तिथि पर रिपोर्ट नहीं करने पर माना जायेगा कि वे इसके लिए इच्छुक नहीं है. पहली सूची में जिन कर्मचारियों की मेडिकल जांच हो चुकी है, वे पांच अप्रैल से स्थायीकर्मी के तौर पर योगदान देंगे.25 जनवरी, 24 को टाटा मोटर्स प्रबंधन, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और श्रम आयुक्त, झारखंड के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था. समझौते के तहत अस्थायी पूल में मौजूदा अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी किया जायेगा. प्रति तिमाही 225 और प्रति वर्ष 900 अस्थायी कर्मियों को स्थायी किया जायेगा. आगामी बैचों की सूची बाद में प्रकाशित की जायेगी. सभी अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग बैच बनाकर टाटा मोटर्स अस्पताल में मेडिकल जांच करायी जायेगी. पहले चरण में 225 बाइ सिक्स का मेडिकल टेस्ट 5 फरवरी से 19 मार्च तक चला. अप्रैल माह में 5, 8, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 18, 19, 22, 23, 24, 25, 26, 29 और 30 अप्रैल और मई माह में दो मई से लेकर नौ मई तक चलेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel