30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TATA FOUNDER’S DAY SPORTS : अंकिता भकत को मिला बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब

टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की याद में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय फाउंडर्स डे स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया.

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय फाउंडर्स डे स्पोर्ट्स सोमवार को संपन्न हो गया. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अंकिता भकत को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन के खिताब से नवाजा गया. 2024 पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अंकिता भकत को उनके साल भर के प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार दिया गया. उनको इनाम स्वरूप 11 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गयी. अंकिता के शहर में उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी गैर मौजूदगी में उनकी कोच पूर्णिमा महतो ने यह पुरस्कार लिया. अंकिता फिलहाल कोरिया में हैं. और वहां पर विशेष ट्रेनिंग कर रही हैं. वहीं, शहर के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ी अधिराज को मित्रा को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ट्रेनिंग सेंटर के खिताब से नवाजा गया. उनको पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दिया गया. इसके अलावा दो दिवसीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्टील मैन्युफैक्चरिंग पुरुष वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बनी. शेड सर्विसेज उपविजेता रहा. वहीं, महिला वर्ग में आयरन मेकिंग विजेता व स्टील मैन्युफैक्चरिंग की टीम उपविजेता रही. फाउंडर्स डे स्पोर्ट्स की जान कहे जाने वाली रस्साकशी में वर्क्स बनान नन वर्क्स के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. इसमें चाणक्य चौधरी के नेतृत्व वाली टीम विजयी रही. मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी, टाटा वर्कर्स के अध्यक्ष संजीव चौधरी व टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें