Jharkhand News : भारत की सबसे प्रतिष्ठित और पहली फुटबॉल एकेडमी टाटा फुटबॉल एकेडमी (टीएफए) में दाखिले के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल 14 नवंबर को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में होगा. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से फोर स्टार एक्रिडिएटेड दर्जा हासिल कर चुकी टाटा फुटबॉल एकेडमी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. खिलाड़ियों का टीएफए में सेलेक्शन होने के बाद अगले चार वर्षों तक फ्री ट्रेनिंग दी जाती है. खिलाड़ियों को शिक्षा भी दी जाती है.
ये खिलाड़ी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
टाटा फुटबॉल एकेडमी (टीएफए) में दाखिले के लिए जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1-1-2008 से लेकर 31-12-2009 बीच है. वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ट्रायल का संचालन एएफसी लाइसेंसधारी कोच नोएल विंसन, टीएफए के मुख्य कोच कार्लोस सैंटामरियना, इंद्रनील चक्रवर्ती, अक्षय दास, कुंदन चंद्रा व सुब्रतो दास गुप्ता की देखरेख में होगा. ट्रायल में जेएफसी के मुख्य को एडी बूथरॉयड भी अपनी पैनी निगाह रखेंगे. खिलाड़ियों का टीएफए में सेलेक्शन होने के बाद अगले चार वर्षों तक फ्री ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही खिलाड़ियों को शिक्षा भी दी जाती है.
जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट
टाटा फुटबॉल एकेडमी (टीएफए) में दाखिले को लेकर अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा दिये गये लिंक (bit.ly/registrationformforTFA) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 1987 में स्थापित भारत की इस पहली एकेडमी ने अभी तक देश को 148 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिये हैं. इसमें वर्तमान में फुटबॉल स्टार उदांता सिंह, नारायण दास, प्रणय हलदर और सुब्रतो दास जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर