773 कर्मचारियों के बीच बंटेंगे 9 करोड़ 3 लाख रुपये, 3 से 4 सितंबर तक मिलेगी बोनस की राशि
अधिकतम 1, 41, 537 रुपये, न्यूनतम 74, 968 रुपये व औसत बोनस राशि 1,17,081 रुपये
Jamshedpur News :
टाटा कमिंस प्रबंधन और टीसी कर्मचारी यूनियन के बीच शुक्रवार को 20 प्रतिशत बोनस पर समझौता हो गया. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 1, 41, 537 रुपये तथा न्यूनतम 74, 968 रुपये. वहीं कर्मचारियों को औसत बोनस राशि 1,17,081 रुपये मिलेगी. इस समझौते से 773 कर्मचारियों के बीच 9 करोड़ 3 लाख रुपये बंटेंगे. बोनस की राशि 3 से 4 सितंबर तक कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. पिछले वर्ष भी कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिला था, जिसमें औसत बोनस 1,12,989 रुपये, अधिकतम 1,37,807 रुपये और न्यूनतम 71,358 रुपये था. कुल 779 कर्मचारियों में 8.9 करोड़ रुपये का बोनस बांटा गया था. टाटा कमिंस प्रबंधन और टीसी कर्मचारी यूनियन के बीच बोनस का फॉर्मूला 2026 तक के लिए बना हुआ है. 2022 में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष दीप्तेंदु चक्रवर्ती ने बोनस फॉर्मूला को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया था. इस बार बोनस समझौते के साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रोडक्शन, मुनाफा तथा बीआइएस भी तय कर दिया गया. बोनस समझौते पर टाटा कमिंस के जमशेदपुर प्लांट के हेड अजितेश मुंगा, एचआर हेड दीपेश चौलिया, एचआर जेनरल मैनेजर भीकम सिंह और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, महामंत्री अविनाश अनुपम सहित तमाम पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किया.यह था वित्तीय वर्ष 2024-25 का लक्ष्य (एओपी)
फॉर्मूले के मुताबिक उत्पादन में नौ, मुनाफा में आठ और बीआइएस में तीन प्वाइंट निर्धारित है. कंपनी ने (वित्तीय वर्ष 2024-25 का एओपी) उत्पादन लक्ष्य पार कर लिया है. कंपनी की तीनों यूनिट में एक लाख 70 हजार 32 इंजन का उत्पादन हुआ है. जबकि 1 लाख 51 हजार 781 इंजन बनाने का लक्ष्य था. यानी लक्ष्य से 18 हजार 251 अधिक इंजन का उत्पादन हुआ है. जमशेदपुर यूनिट में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 99 हजार 929 इंजन का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. जबकि पुणे स्थित टीसीपीएल-2 ने 50 हजार 656 तथा टीसीपीएल-3 ने 19 हजार 447 इंजन का निर्माण किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मुनाफा का लक्ष्य 596 करोड़ था, जबकि इससे अधिक 775 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. बीआईएस में इसबार निर्धारित 550 पीपीएम से कम 461 पीपीएम होने की वजह से पूरा 3 प्रतिशत बोनस मिला.कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भी एओपी तय कर दी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 52 हजार 386 इंजन बनाने का लक्ष्य, मुनाफा 603 करोड़ तथा बीआईएस 550 पीपीएम तय किया गया है.
वर्जन…
सभी कर्मचारियों की मेहनत की वजह से 20 प्रतिशत बोनस मिला और मैनेजमेंट का भी पूरा सहयोग रहा है. आने वाले सालों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.अविनाश अनुपम, महामंत्री, टीसी कर्मचारी यूनियनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

