राज्य टीबी अधिकारी पहुंचे शहर, पदाधिकारियों के साथ बैठक की
Jamshedpur News :
केंद्र सरकार ने 2030 तक देश से टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. इसी क्रम में शुक्रवार को राज्य टीबी अधिकारी शहर पहुंचे. उन्होंने टीबी अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश केसरी के साथ बैठक की. टीम में शामिल राज्य टीबी ऑफिसर डॉ कमलेश कुमार सहित दो अन्य पदाधिकारियों ने जिले में टीबी को लेकर चल रहे कार्यों की जानकारी ली. टीबी रोगियों की जांच, इलाज, पोषण की व्यवस्था, टीबी मुक्त पंचायतों के लक्ष्य और टीबी से ठीक हुए लोगों को टीबी चैंपियन बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही जिले में टीबी मुक्त हुई 12 पंचायतों पर चर्चा करने के साथ अगले साल 25 पंचायत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया. वहीं मुक्त हुए सभी 12 पंचायत पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया. साथ ही टीम ने स्कूलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर व घर-घर अभियान चलाकर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के साथ ही जांच करने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

