प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को कोल्हान में जबरदस्त रिस्पांस, 672 प्रतिष्ठानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
टॉप फाइव इंप्लायर में टाटा स्टील की ठेका कंपनी बीबीजी, एलएंडटी, रुंगटा समूह, यूएइ व अर्थमूवर्स कंपनी शामिल
Jamshedpur News :
भारत सरकार द्वारा लागू की गयी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमभीबीआरवाइ) को कोल्हान में जबरदस्त रिस्पांस मिला है. कोल्हान में हालात यह है कि कंपनियां तेजी से इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा रही है. हालात यह है कि कोल्हान की कंपनियां खुद इसमें रजिस्ट्रेशन करा रही है, ताकि उनके कर्मचारियों को बढ़िया लाभ मिल सके. कोल्हान प्रमंडल (पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम) के कुल 672 प्रतिष्ठानों ने इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. योजना के अंतर्गत 01अगस्त से अब तक कुल 4660 नये युवाओं ने पहली बार नौकरी प्राप्त की है, जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसके तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवक- युवतियों को पहले वेतन के साथ कुल 15000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा, जो दो किस्तों में प्रदान किया जायेगा. वहीं, 18897 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनको दूसरी बार रोजगार मिला है या किसी ना किसी कंपनी में वे लोग इनरोल हुए हैं. इसके तहत नियोक्ताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी पर दो वर्षों तक 3000 रुपये प्रति माह तक की राशि प्रदान की जायेगी. विनिर्माण इकाइयों को यह लाभ चार वर्षों तक मिलेगा. इस योजना के तहत 50 से कम कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को कम से कम 02, जबकि 50 से अधिक वाले प्रतिष्ठानों को 05 नये कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी. नियोक्ताओं को भुगतान पैन से लिंक खातों में किया जायेगा. इस योजना के तहत प्रतिष्ठान 1 अगस्त से 31 जुलाई 2026 तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. इपीएफओ द्वारा अब तक करीब 25 हजार छोड़े बड़े नियोक्ताओं को पत्र लिखा जा चुका है, जो सीधे आयुक्त उपेंद्र प्रताप सिंह के स्तर पर लिखी गयी है, जिसका रिस्पांस जबरदस्त है. मिली जानकारी के मुताबिक, टॉप फाइव इंप्लायर में टाटा स्टील की ठेका कंपनी बीबीजी, एलएंडटी, रुंगटा समूह, यूएइ है. एक अर्थमूवर्स कंपनी ने 806 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि बीबीजी ने 212, एलएंडटी ने 661, रुंगटा समूह ने 370 और यूएइ ने 536 लोगों का रजिस्ट्रे़शन कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

