23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : दिन में धूप, शाम में झमाझम बारिश से भीगा शहर, 27 तक ऐसा ही रहेगा मौसम…

Jamshedpur News : शहरवासियों को बारिश ने जमकर भिगोया. बुधवार को दिन में तेज धूप रही, शाम होते-होते आसमान पर बादल छाने लगे. देखते ही देखते बूंदाबादी शुरू हो गयी.

Jamshedpur News :

शहरवासियों को बारिश ने जमकर भिगोया. बुधवार को दिन में तेज धूप रही, शाम होते-होते आसमान पर बादल छाने लगे. देखते ही देखते बूंदाबादी शुरू हो गयी. शाम करीब 6:30 बजे तेज हवा और गर्जन के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक जारी रही. इसके बाद रात 10 बजे तक बूंदाबादी होती रही. इस कारण मौसम सुहाना हो गया. शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली. इधर, झमाझम बारिश के कारण जुगसलाई ओवरब्रिज और आदित्यपुर रेलवे ब्रिज के समीप जलजमाव हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 27 मई तक इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा. इस दौरान तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी. ऐसे में आने वाले समय गर्मी से राहत मिलेगी. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आगे भी मौसम में इसी तरह बदलाव देखने को मिलेगा. दोपहर तक धूप और उसके बाद बादल, तेज हवा, वर्षा और वज्रपात होने की संभावना बनी रहेगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

ऐसा ही रहा तो झारखंड में समय से पूर्व आएगा मानसून

इधर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मौसम का मिजाज इसी तरह रहा, तो इस बार झारखंड में समय से पूर्व ही मानसून प्रवेश कर जाएगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि मानसून को लेकर अभी तक पॉजिटिव रिपोर्ट है. उम्मीद है कि केरल में मानसून 25 मई तक प्रवेश करेगा, वहीं झारखंड में 5 से 7 जून तक पहुंचेगा. इसके बाद अगले एक सप्ताह के अंदर सभी जिलों तक पहुंचेगा. इस बार मानसून पहले आ रहा है. ऐसे में इसका लाभ किसानों को भी मिलेगा.

अगले छह दिन का संभावित तापमान

तिथि : न्यूनतम : अधिकतम

22 मई : 24.0 : 37.0

23 मई : 25.0 : 37.024 मई : 25.0 : 36.025 मई : 25.0 : 36.0

26 मई : 24.0 : 35.0

27 मई : 24.0 : 34.0

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel