काले हिरणों की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Jamshedpur News :
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में काले हिरणों की मौत के मामले सामने आने के बाद शेष जानवरों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर चिड़ियाघर प्रबंधन और वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. लगातार चिड़ियाघर में जानवरों की मॉनिटरिंग की जा रही है. बताया जाता है कि वह वायरस, जिससे हिरणों की मौत हुई है, वह कॉमन तौर पर गाय और भैंस में भी पाया जाता है. पशुपालन विभाग की भी इसमें मदद ली जा रही है. हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है. डॉक्टरों की एक टीम को तैनात किया गया है, जो लगातार जानवरों की मॉनिटरिंग कर रही है. चिड़ियाघर के वेटरनरी टीम और पशुपालन विभाग के अलावा रांची वेटरनरी कॉलेज के एक्सपर्ट जानवरों की देखरेख में लगे हुए हैं. जानवरों के बाड़ों में संक्रमण रोधी केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. वन विभाग और जू प्रबंधन बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हिरणों की मौत होने का अंदेशा जता रहा है. गौरतलब है कि 1 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में 10 काले हिरणों की मौत हुई थी. चिड़ियाघर में शेष बचे 8 काले हिरणों पर भी चिड़ियाघर प्रबंधन नजर रख रहा है. चिड़ियाघर के डिप्टी डायरेक्टर नईम अख्तर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. जानवरों पर नजर रखी जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

