Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने टेंपो से बैटरी चोरी के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में देवनगर सर्वोदय आश्रम में रहने वाले चांद कर्मकार, बिरजु मछुवा, विकास कर्मकार और किशन कालिंदी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर चोरी की गयी बैटरी भी बरामद कर ली है. पुलिस के अनुसार गत 17 नवंबर की रात टेंपो से बैटरी की चोरी हुई थी. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

