Jamshedpur news.
सिंहभूम चेंबर द्वारा नमो बुक बैंक की स्थापना की जायेगी. इसमें किताबों का संग्रह किया जायेगा. चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों के अलावा जमशेदपुर के सभी लोगों से अपील की है कि कार्यालय, घर में रखी नर्सरी से कॉलेज, उपन्यास या किसी भी तरह की किताब जो लोगों को अच्छी जानकारियां उपलब्ध कराती हो, उसे बिष्टुपुर स्थित चेंबर कार्यालय में लाकर जमा करा सकते हैं. श्री मूनका ने कहा कि पिछले दिनों रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के सुझाव के बाद चेंबर ने नमो बुक बैंक की स्थापना का निर्णय लिया. इसका उद्देश्य वैसे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं को पूरा करना है, जो पैसों की कमी के कारण किताबों की खरीदारी नहीं कर पाते हैं और अपने पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. उन्हें नमो बुक बैंक के माध्यम से उनके जरूरत की किताबों को उपलब्ध करायी जायेगी. चेंबर इन किताबों का संग्रहण कर नमो बुक बैंक के लिए भेजेगा. यह एक परोपकारी कार्य है, जिससे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की कमी पूरी होगी और उनके लिए एक नया रास्ता खुलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

