2025-26 में आइआरक्यूपी के तहत 32 किलोमीटर नये रोड बनाने के लिए सरकार ने दी मंजूरी
Jamshedpur News :
पश्चिमी सिंहभूम के सिगपोखरिया जैतगढ़, सिरिंगसिया भाया जन्नाथपुर रोड आगामी छह माह में बनेगा. 32 किलोमीटर लंबे सड़क के निर्माण पर 24.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 2025-26 में आइआरक्यूपी के तहत उक्त नये रोड बनाने की सरकार ने मंजूरी दे है. सूत्रों के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा, तो आगामी दो से ढाई माह के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए पश्चिमी सिंहभूम पथ निर्माण विभाग ने जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. वर्तमान में पश्चिमी सिंहभूम के सिगपोखरिया जैतगढ़, सिरिंगसिया भाया जन्नाथपुर रोड बीच-बीच में कई जगहों में काफी जर्जर हालत में है. इस कारण आये दिन सड़क दुर्घटना व ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. कुछ माह पूर्व पथ निर्माण विभाग ने उक्त सड़क की मरम्मत करायी थी, लेकिन बारिश में फिर सड़क जर्जर हो गयी. वर्तमान में 32 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क की स्थिति काफी दयनीय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

