सिदगोड़ा थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को भेजा जेल
Jamshedpur News :
कमेटी बनाकर चिटफंड खिलवाने के नाम पर लाखों रुपये गबन करने की आरोपी शिल्पा रॉय और उसकी बेटी सायना रॉय को सिदगोड़ा पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद सिदगोड़ा पुलिस दोनों को जमशेदपुर लेकर पहुंची. सिदगोड़ा थाना में पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार चिटफंड खिलवाने के नाम पर शिल्पा रॉय ने दर्जनों लोगों के करीब 40 लाख रुपये का गबन कर लिया. रुपये गबन करने के बाद वह शहर छोड़ कर चली गयी. जब उसने लोगों का फोन उठाना बंद कर दी, तो लोगाें को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद फरवरी 2025 में मुरली कुमार के बयान पर लाखों रुपये गबन करने का केस दर्ज किया गया था. उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस को शिल्पा के लोकेशन के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने शिल्पा और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

