21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सिदगोड़ा : छह दुकान व गोदाम में लगी आग, 35 से 40 लाख का नुकसान

Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाजार में बुधवार की देर रात जेनरल स्टोर और आलू ब्याज की तीन दुकान और तीन गोदाम में आग लग गयी.

बुधवार की देर रात लगी आग, 70 हजार रुपये नगद भी जले

पीड़ित रजनीश प्रसाद ने मंगल पांडेय के भाई झंटू के खिलाफ दर्ज कराया केस

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाजार में बुधवार की देर रात जेनरल स्टोर और आलू ब्याज की तीन दुकान और तीन गोदाम में आग लग गयी. आग लगने से दुकान व गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया. इसके अलावा आलू दुकान में रखे 70 हजार रुपये नगद भी जल गये. आग लगने की जानकारी मिलने पर दुकानदार पहुंचे. लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की दो दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग भुइयांडीह कल्याण नगर निवासी रजनीश प्रसाद के दीना जेनरल स्टोर दुकान व दो गोदाम के अलावा बागुनहातु निवासी राजू राव की आलू-प्याज की दुकान व गोदाम समेत मानगो डिमना रोड निवासी अजीत चंद्रा के आलू-प्याज की दुकान में लगी है. आग लगने से दुकानदारों का 35 से 40 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान रजनीश प्रसाद को हुई है. उनका दुकान और दो गोदाम पूरी तरह जल गया. नजारा देख रजनीश प्रसाद की आंखों से आंसू छलक गये. सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस भी पहुंची. इस मामले में पीड़ित दुकानदारों ने सिदगोड़ा थाना में मंगल पांडेय के भाई के खिलाफ लिखित शिकायत की है. दुकानदारों ने मुआवजा की मांग भी की है. इसके अलावा आग लगाने वाले झंटू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अगलगी की इस घटना से दुकानदार में आक्रोश व्याप्त है.

राशन का सामान नहीं देने पर झंटू ने आग लगाने की दी थी धमकी : रजनीश प्रसाद

रजनीश प्रसाद ने बताया कि 10 नंबर बस्ती कृष्णा रोड निवासी मंगल पांडेय का भाई झंटू बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे उधार में राशन का सामान लेने आया था. उसके भाई मंगल पांडेय ने उधार देने से मना किया था. इस कारण मैंने उधार नहीं दिया. पुन: शाम करीब 5:30 बजे वह राशन का सामान लेने आया, तो मैंने देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद झंटू गाली-गलौज करने लगा. उसने दुकान में आग लगाने की धमकी भी दी. लेकिन क्या पता था कि वह सच में दुकान में आग लगा देगा. रजनीश प्रसाद ने कहा कि अगर झंटू को बदला लेना था, तो मेरे साथ कुछ करता. उसने तो मेरे परिवार को सड़क पर ला दिया. मेरे तीन बच्चे हैं. दुकान ही एकमात्र सहारा था. आग लगने से 30 से 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अब क्या और कैसे होगा यह पता नहीं.

नगद 70 हजार समेत सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर भी जल गया : शंकर राव

आलू-प्याज के होलसेलर बागुनहातु निवासी राजू राव के बेटे शंकर राव ने बताया कि दुकान में हमने महाजन को देने के लिये 70 हजार रुपये रखे थे. सारे रुपये जल गये. इसके अलावा गोदाम में रखे आलू-प्याज, लहसुन समेत अन्य सामान भी जलकर राख हो गये. वहीं, दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, फ्रीज समेत अन्य सामान भी जल गये. करीब पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा अजीत चंद्रा की दुकान में भी आग लगने से करीब 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. धंधा को फिर से शुरू कैसे करें, इसकी समस्या आ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel