Jamshedpur News :
छठ पूजा से पहले घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की मुहिम में श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन भी आगे आया है. इंटरनेशनल डे ऑफ क्लाइमेट एक्शन के अवसर पर कॉलेज के इको क्लब ने एनएसएस इकाई के साथ मिलकर खरकई नदी के छठ घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. कार्यक्रम की शुरुआत इको क्लब की समन्वयक रेखा कुमारी गोप और एनएसएस के सह-सदस्य विनय सिंह शांडिल्य के संबोधन से हुई. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सिर्फ नीतिगत कदम ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. इस अभियान में बीएड के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. सभी ने नदी किनारे फैले प्लास्टिक, बोतलें, कूड़ा-कचरा और अन्य प्रदूषित पदार्थों को इकट्ठा कर छठ घाट को स्वच्छ बनाया. छात्रों ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि पूजा के बाद घाटों पर कचरा न छोड़ें और स्वच्छता का खास ध्यान रखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

