Jamshedpur News :
एसइ, एसइसी व इको रेलवे इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी अर्बन बैंक में 2023 में कथित रूप से फर्जी तरीके से हुए नियुक्त 17 ग्रुप डी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज) जारी किया गया है. उनको कहा गया है कि क्यों न उनको उनकी सेवा से हटा दिया जाये. जवाब 15 दिनों के भीतर देने को कहा गया है. यह बताया गया है कि पिछले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के द्वारा नियम विरुद्ध नियुक्ति की गयी थी. सभी कर्मचारी या तो पूर्व के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रिश्तेदार हैं या उनके घरों में कार्य करने वाले लोग, जिनको कोलकाता हाइकोर्ट और नागपुर के आदेश के विरुद्ध पूर्व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी शर्तों पर पिछले दरवाजे से नियुक्त कर दिया था. इस संदर्भ में सेंट्रल रजिस्ट्रार फॉर को-ऑपरेटिव सोसाइटी नयी दिल्ली ने भी पूर्व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को पत्र लिखा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है