जमशेदपुर. यंग ब्वॉयज की टीम ने जेएससीए ए डिवीजन लीग के एक मैच में लोयोला ब्लूज को चार विकेट से हराया. को-ऑपरेविट कॉलेज मैदान में बुधवार को खेले गये इस मैच में लोयोला ब्लूज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में आठ विकेट पर 246 रन बनाए. विशेष दत्ता ने 59 व जसराज सिंह खनूजा ने 50 रनों की पारी खेली. चेतन ने 48 रन का योगदान दिया. यंग ब्वॉयज के कुमार सुवर्ण ने दो विकेट लिये. जवाब में यंग ब्वॉयज की टीम 42.2 ओवर में छह विकेट पर 249 रन बनाकर मैच जीत लिया. अर्णव सिन्हा ने 120 गेंद में नाबाद 131 रन की पारी खेली. इसमें 16 चौके व 2 छक्के शामिल है. मार्शल बी चापला 68 रनों का योगदान दिया. लोयोला ब्लूज के लिए विशेष दत्ता व चेतन कुमार ने दो-दो विकेट चटाकये. अर्णव सिन्हा प्लेयर ऑफ द मैच बने. जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा ने अर्णव को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

