जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस में बुधवार से कोल्हान स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. पहले दिन के मुकाबलों के बाद एसडीएसएम स्कूल पहले व केपीएस बर्मामाइंस की टीम दूसरे स्थान पर है. कोल्हान के तीनों जिले के 45 स्कूल व 20 क्लब के 700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया. मौके पर केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ रचना नायर, प्रधानाचार्य प्रियंका बरुआ, साउथ प्वाइंट स्कूल के चेयरमैन सत्य प्रकाश शर्मा, पूर्वी सिंहभूम ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह, झारखंड ताइक्वांडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल कुमार, विद्यालय के खेल शिक्षक शाहीन परवीन, अनुराग कुमार महतो तथा मो वसीम मौजूद थे. प्रतियोगिता का संचालन केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस के खेल शिक्षक सह ताइक्वांडो कोच राकेश कुमार राणा के देखरेख में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

