24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड में भीषण गर्मी के कारण सरकारी-निजी स्कूलों को बंद करने की उठी मांग, विभाग ने बदला समय

जमशेदपुर में 43-44 डिग्री की भीषण गर्मी व हीट वेब चलने पर कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने शनिवार से लेकर 17 जून 203 तक कोल्हान की तीनों जिलों की सभी सरकारी व सभी निजी स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव का आदेश दिया है.

कोल्हान समेत झारखंड के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. गर्मी का कहर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा. राज्य के तकरीबन सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास ही रहेगा. गोड्डा का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 44 डिग्री सेसि रहा. जमशेदपुर और डालटनगंज का अधिकतम तापमान भी 43 डिग्री सेसि के करीब रहा. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 39.7 डिग्री सेसि रहा. मौसम केंद्र के अनुसार, 11 जून से राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 15 जून के बाद ही पूरे राज्य में लोगों को गर्मी से हल्की राहत की उम्मीद है.

सरकारी व सभी निजी स्कूलों का बदला समय

जमशेदपुर में 43-44 डिग्री की भीषण गर्मी व हीट वेब चलने पर कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने शनिवार से लेकर 17 जून 203 तक कोल्हान की तीनों जिलों की सभी सरकारी व सभी निजी स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव का आदेश दिया है. स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों के समय बदलाव का आदेश में दिया है. शनिवार से एक सप्ताह तक के लिए यह आदेश प्रभावी होगा. आयुक्त श्री कुमार ने शुक्रवार को ही पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला खरसावां जिले के डीसी को भेजकर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है, साथ ही स्कूलों में मध्याह्न भोजन व आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार मिले, सुनिश्चित करने को कहा है. इधर, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में भीषण गरमी व हीट वेब चलने पर सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों व सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने स्कूल के संचालन के समय में परिवर्तन की मांग कर रहे थे. इस कारण जनहित में पर इस पर निर्णय लिया गया.

भीषण गर्मी में बेहोश होकर गिर रहे थे बच्चे

बता दें कि गर्मी की छुट्टी के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी सरकारी स्कूलों को पांच जून से खोल दिया गया था. फिलहाल सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक स्कूलों का संचालन किया जा रहा था. वहीं, सुबह 11 बजे से ही प्रचंड धूप ने लोगों का जीना दूभर कर रखा था. सरकारी स्कूल में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चे एक से दो किमी चल कर सुबह खाली पेट आते हैं. अचानक तेज धूप में वे जहां लू की चपेट में आ रहे हैं, वहीं क्लास रूम में ही बेहोश भी हो रहे हैं. शुक्रवार को भालुबासा हरिजन उच्च विद्यालय की सातवीं की छात्रा अचानक बेहोश हो गयी. तत्काल इसकी सूचना प्रिंसिपल अरुण कुमार सिंह को दी गयी. उन्होंने छात्रा का प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद उसे होश आया.

प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस मामले में जिले की उपायुक्त विजया जाधव एवं स्वास्थ्य सह आपदा एवं प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता को एक ज्ञापन के जरिये छोटे बच्चों की स्थिति की गंभीरता के दृष्टिगत गर्मी छुट्टी मॉनसून के आने तक बढ़ाने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर स्कूल नहीं बंद किये जाते हैं, तो कम से कम विद्यालय संचालन अवधि सुबह 10 बजे तक ही करने की अनुमति दें, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके.

यह होगा समय

  • कक्षा 5 तक सुबह 6.30 बजे से लेकर सुबह 9.30 बजे तक.

  • कक्षा 6 से उच्चतर सुबह 6.30 बजे से सुबह 10.30 बजे तक.

  • आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 6.30 बजे से लेकर 9.30 बजे तक

Also Read: 60:40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद, सड़कों पर छात्रों ने जलाया टायर

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें