Jamshedpur News :
नयी दिल्ली के वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ एलआइसी, एससी, एसटी एवं बौद्ध कर्मचारी/अधिकारियों के प्रांगण में ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन का ”संताली साहित्य सम्मेलन” का आयोजन किया गया. इसमें देशभर से आये साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम के सांसद पद्मश्री कलिपद साेरेन द्वारा किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि असम विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष- पृथ्वी माझी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता आइसवा के अध्यक्ष लक्ष्मण किस्कू एवं संचालन महासचिव रवींद्रनाथ मुर्मू ने किया. साहित्य सम्मेलन में ”संताली ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया” पर चर्चा की गयी. इस दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इसमें देशभर से आये कवियों ने अपनी कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसमें प्रतिभागी के रूप में सरस्वती हांसदा, स्नेहा मांडी, स्वप्ना हेंब्रम, झानो मुर्मू, साल्हो सोरेन, अर्पिता हांसदा, दशमत मुर्मू, माक़ू रानी सोरेन एवं विश्वनाथ मुर्मू ने भाग लिया.कार्यक्रम में साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के उप सचिव डॉ. देवेंद्र कुमार देवेश, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, उदयनाथ माझी, मंगल मरांडी, पीसी हेंब्रम, ठाकुरदास सोरेन, विजय माझी, विश्वनाथ मुर्मू, डा. जितेंद्र नाथ मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

