2 जून से जेएनएसी कार्यालय जाम करने की चेतावनी, 40 कर्मियों को नहीं मिला अब तक मार्च व अप्रैल का वेतन वरीय संवाददाता जमशेदपुर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के जोन बी लक्ष्मीनगर डिपो में कार्यरत 40 दैनिक सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को दो माह का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जेएनएसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने केंद्रीय मुखी समाज के प्रदेश सचिव महेश मुखी के नेतृत्व में उप नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि मार्च और अप्रैल माह का वेतन अब तक नहीं मिलने से उन्हें परिवार चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेका कंपनी ओम साइ इंटरप्राइजेज के अधिकारी वेतन भुगतान को लेकर लगातार टाल-मटोल कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर वेतन नहीं मिला तो 2 जून से जेएनएसी गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे और किसी भी कार्यालय में प्रवेश नहीं करने देंगे. जेएनएसी की ओर से तीन दिन में वेतन दिलाने का आश्वासन दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में महेश मुखी सहित रवि मुखी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है